बिहार के दरभंगा के रहने वाले डॉ मानस बिहारी वर्मा को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। मालूम हो कि हाल में एयरफोर्स के बेड़े में शामिल ‘तेजस’ विमान की नींव रखने वाले वैज्ञानिकों में एक वैज्ञानिक डॉ मानस बिहारी वर्मा भी हैं. दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी एवं पश्चिमी कमला तटबंध के मध्य अवस्थित पूर्णतः बाढ़ ग्रस्त एक छोटे से गांव बाउर में 1946 में जन्मे डॉ मानस बिहारी वर्मा का भारत का तेज बढ़ाने वाली ‘तेजस’ के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मानस वर्मा की शुरूआती पढ़ाई लिखाई गांव के ही जवाहर हाइस्कूल, मधेपुर में ही हुई है
पद्म पुरस्कारों का ऐलान, शारदा सिन्हा के साथ डा० मानस बिहारी को भी मिला सम्मान
