पटना ज़ू में बर्ड फ़्लू का दस्तक ! 6 मोर की मौत, चिड़ियाघर अगले आदेश तक के लिए बंद ।

पटनाः आज क्रिसमस डे के दिन बिहार की राजधानी पटना से एक मायूस कर देने वाली खबर आई । जिससे बच्चे से लेकर जवान तक मायूस हो गए । खबर आई कि पटना जू में 6 मोर की मौत हो गई है। मोरों की मौत के बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आशंका जताया जा रहा है कि कही जू में भी बर्ड फ्लू न फैल गया हो। जू प्रशासन ने अगले आदेश तक बंद कर दिया है। मृत मोर को राष्ट्रीय उच्च पशुरोग संस्थान आनंदनगर भोपाल के परीक्षण में एवियन(H5NI) पाया गया है। चिड़िया घर को संक्रमण मुक्त होने तक बंद रखा जाएगा। क्रिसमस डे के दिन ये ख़बर आने से बच्चे मायूस दिखे । बच्चे क्रिसमस डे के दिन भारी संख्या में ज़ू में अपने पेरेंट्स के साथ पिकनिक मनाने जाते हैं । आने वाले दिनों में न्यू ईयर की तैयारी में भी खलल पड़ा है । आपको बता दे कि पटना के लोग भारी संख्या में 1 जनवरी को घूमने ज़ू जाते हैं । पटना वासियों के लिए ज़ू हॉट स्पॉट है ऐसे में इन फेस्टिवल के बीच ज़ू का बंद हो जाना कही न कही बच्चो को मायूस करता है ।

बिहार के कई जिलो में फैला है बर्ड फ्लू

बिहार के मुंगेर में सबसे पहले बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई थी। देखते ही देखते कई गांवों में फैल गया। प्रशासन की ओर से इन गांवों की मुर्गियों को मारकर खत्म किया गया। इसके अलावे अररिया के एक गांव में भी बर्ड फ्लू होने की बात सामने आई है। भागलपुर में भी कई मवेशियों की मौत हो गई है। वहां पर भी किसी रोग फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *