पटना हाई कोर्ट :आयुक्‍त कुलदीप नारायण निलंबन मामले में भारी हंगामा

kuldipआयुक्‍त कुलदीप नारायण मामले पर बनी पटना हाई के पूर्ण पीठ में सुनवाई के दौरान वकीलों ने माननीय न्‍यायाधीशों और विशेषकर कार्यवाहक  मुख्‍य न्‍यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी पर कटाक्ष किया। सुनवाई के दौरान भारी हंगामा होता रहा। दूसरी ओर कुलदीप नारायण समर्थक एवं पटना नगर निगम के कर्मचारी व पार्षद भी काफी संख्‍या में मौजूद थे। वकिलों के कटाक्ष से परेशान मुख्‍य न्‍यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी सुनवाई बीच में ही छोड चले गये । उन्‍होंने कहा भी कि अब इस पूर्ण पीठ में सुनवाई नहीं हो सकती । पूरे घटनाक्रम ने पटना हाई कोर्ट की न्‍याय-व्‍यवस्‍था के समक्ष विषम स्थिति पैदा कर दी है । सुनवाई के लिए किसी नई पूर्ण पीठ का गठन ही करना होगा । मामले की सुनवाई आज भोजनावकाश के बाद कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी, न्‍यायमूर्ति वी एन सिन्‍हा व न्‍यायाधीश नवनीति प्रसाद सिंह की पूर्ण पीठ कर रही थी।पटना नगर निगम ने अपने अधिवक्‍ता ललित किशोर को हटाकर सीनियर एडवोकेट वाई वी गिरि को पैरवी के लिए नियुक्‍त किया था। गिरि ने कुलदीप नारायण के पक्ष में ही दलीलें देनी शुरु कर दी। उन्‍होंने पूर्ण पीठ के गठन पर  सवाल पैदा किया । उनके साथ पटना नगर निगम के अन्‍य अधिवक्‍ता प्रसून सिन्‍हा व हरगोविंद सिंह हिमकर के अलावा जनहित याचिका के वकील श्रीप्रकाश श्रीवास्‍तव भी थे । बहस के दौरान वकील जजों को कठघरे में खड़े करने की कोशिश करते दिखे। पूर्ण पीठ के गठन व कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी तथा न्‍यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह की मौजूदगी पर तीखे सवाल उठे। न्‍यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने जब कहा कि स्‍थानांतरण-निलंबन मामले की सुनवाई लोकहित याचिका के दौरान नहीं हो सकती, तब कुलदीप नारायण समर्थकों के तेवर और तीखे हो गये । वकीलों को सुनवाई छोड़ चले जाने की कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश की दी गई चेतावनी भी काम नहीं आई । वकीलों की ओर से फाइल पटकने और जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह को आपसे न्‍याय की उम्‍मीद नहीं कहते सुना गया । पहले ही आप किसी मामले की सुनवाई के दौरान आयुक्‍त कुलदीप नारायण के खिलाफ तीखी टिप्‍पणी कर चुके हैं,आप नारायण को देखना नहीं चाहते जैसे जूमले उछले। सुनवाई बिना किसी निष्‍कर्ष के खत्‍म हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *