पटना सिटी में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने किया

img-20170501-wa0007

पटना :-महानगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रविवार(30-04-2017 ) को श्रीनिवास हॉस्पिटल कंकरबाग, पटना के सौजन्य से मदरसा इसलामिया अंजुमन मुफिदुल इस्लाम लोदी कतरा, पटना सिटी में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया, जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ फरिहा साबिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामा निवास ने अपनी सेवा दी | सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक २०० से अधिक गरीब मरीजों का मुफ्त सुगर, ब्लडप्रेशर आदि की जाँच कर सभी मरीजों को मुफ्त दावा वितरण किया गया | इस कार्य से इलाके के लोगों में ख़ुशी देखि गयी समाज के सभी वर्गों के लोगों ने कार्य को सराहा और जफर आलमको समाज सेवा के लिए शुभकामनाये दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *