पटना में कायस्थों ने मनाई लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की 115 वीं जयंती

11 अक्टूबर 2017 :

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की 115 वीं जयंती समारोह का आयोजन गेट-टू-गेदर हॉल, तारा मंडल के सामने, पटना में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी I जयंती समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने विधिवत रूप से किया I समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ई० जे० के० दत्ता, संचालन प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने किया Iimg_0091

लोकनायक जयंती के अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने लोगों का आह्वान किया एवं समाज में व्याप्त दहेज रूपी कुरीति एवं बाल-विवाह के खिलाफ सघन एवं व्यापक रूप से संघर्ष एवं जागरूकता महा अभियान चलाने का निर्देश दिया I उन्होंने सभी जिला इकाईयों को उक्त अभियान में अपने स्तर से कार्यक्रम तय कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की I श्री प्रसाद ने समाज के लोगों से अपील की कि वे दहेजयुक्त एवं फिजूल खर्ची वाले वैवाहिक समारोहों का पूर्णतः बहिष्कार करें I जिससे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन अभियान को सहयोग मिल सके I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे उक्त अभियान का स्वागत किया एवं उक्त अभियान में अपना सक्रिय एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया I प्रदेश अध्यक्ष ई० जे० के० दत्ता ने कहा कि महासभा विवाह योग्य वैसे युवक-युवतियाँ जो दहेज रहित विवाह को इच्छुक हों, का परिचय सम्मेलन आयोजित करेगी तथा उनको प्रोत्साहित करेगी I

जयंती समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व आई.ए.एस अधिकारी) श्री श्याम जी सहाय,सतीश चन्द्र वर्मा, ई. बी.के.सहाय, श्रीमती रागिनी रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनन्द “सन्नु”, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज “गुल्लू”, चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अनूप कुमार, उद्यमी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, समीर परिमल, संजय कुमार सिन्हा, अखौरी श्रीवर्धन सिन्हा, जदयू के जिला महासचिव नागेन्द्र कुमार ,अखिलेश सिंह धमार, छात्र जदयू के वरुण कुमार  आदि वक्ताओं ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया I

विज्ञापन

giit-franchisee-proposal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *