विवेक कुमार की रिपोर्ट
पटना : आज यूथ फ़ॉर स्वराज के बैनर तले मनीषा और मधु के नेतृत्व में पटना के एसके पूरी पार्क में सैकड़ो लड़के लड़कियों ने हल्ला बोल किया।
सुबह 5 बजे से ये सारी लड़कियां पार्क में जमा होना शुरू कर दी थी और बहुत गुस्से में थी। सब ने जम के छेड़खानी के घटना सुनाई जो लगभग हर दिन किसी ने किसी रूप में उनके साथ होती है।
मॉर्निंग वॉक के समय लोग घूरते है
प्रोग्राम में मनीषा ने कहा कि मॉर्निंग वॉक के समय लोग घूरते है, किसी बहाने से सेल्फी लेने की कोशिश करते है।
वही मधु ने कहा कि जब हमारी राजधानी ही सुरक्षित नही है तो दूसरे जगह से हम क्या उम्मीद करे। हमे अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।
छोटी-मोटी घटनाओं को भी दरकिनार न करे
युथ फ़ॉर स्वराज से ही खुशी ने कहा कि भगवान भी उसकी मदद करता जो खुद की मदद करता सो अपनी समस्यायों को छुपाए नही दबाए नही। बल्कि कोई भी घटना हो चाहे वो छोटी ही क्यों म हो उसे दरकिनार न करे।
लड़को ने भी रखी अपनी बात
सिर्फ लड़कियों ने ही नही लड़को ने भी अपनी बात रखी लड़को में सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ लड़कों के कारण सारे लड़के बदनाम होते सब लड़के बुरे नही होते है।
इसके अलावा सोनम, श्रेया, दीपंजली, पूजा, गौरव, अंजना, सभी ने अपनी बात रखी और लड़कियों को क्या क्या हर दिन झेलना पड़ता है इस दर्द को बयां किया।
अंजान नंबर से कॉल आता है
मीतू रानी ने तो कहा कल रात से ही एक अंजान नंबर से कॉल आ रहा और फालतू बात बोल रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा। महिला सिपाही भी इस कार्यक्रम में थी । युथ फ़ॉर स्वराज हर महीने इस कार्यक्रम को करने का फैसला लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय, महताब, रनविजय, मुदित, आहान, राहुल, प्रियांशु, गूँजन, चंदन, इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।