पटना के टाउन डीएसपी एसए हाशमी सस्पेंड, महिला से अश्लील बात करने में नपे

पटना- टाउन डीएसपी एसए हाशमी महिला से अश्लील बातें करने के आरोप में नप गए। राज्य सरकार ने उन्हें शुक्रवार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। हाशमी के निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक डीएसपी टाउन पर कर्तव्यहीनता, नैतिक पतन तााा संदिग्ध आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय होगा। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि वह सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। ऑडियो वायरल होने पर कराई गई थी जांच . पटना के डीएसपी टाउन के पद पर रहते हुए हाशमी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील बातें कर रहे हैं। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पटना के प्रभारी रेंज डीआईजी को इसकी जांच सौंपी थी। डीआईजी ने डीएसपी पर लगे आरोपों को प्रथमदृष्टया सही पाया। डीआईजी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने हाशमी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की थी। साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वायरल ऑडियो की एफएसएल जांच भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *