नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाले फिनलैंड के नोकिया कारपोरेशन ने चेन्नई का अपना मोबाइल हैंडसेट कारखाने का परिचालन पहली नवंबर से बंद करने की घोषणा की है। नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रोसॉफ्ट ने इस कारखाने में बने सेट खरीदने का करार खत्म कर दिया है। इसके बाद नोकिया ने यह घोषणा की है।
नोकिया के इस फैसले से कारखाने के 11 सौ कर्मचारियों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। नोकिया ने बयान में कहा है,‘माइक्रोसॉफ्ट ने सूचित किया है कि वह एक नवंबर, 2014 से विनिर्माण सेवा करार समाप्त कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट से आगे और ऑर्डर नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी एक नवंबर से अपने श्रीपेरंबदूर कारखाने का परिचालन बंद कर रही है।’ कंपनी ने कहा है कि कर विभाग ने उसकी परिसंपत्तियों की बिक्री पर जो रोक लगाई है, उससे कारखाने को किसी अन्य को स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने में मुश्किल आ रही है।
नोकिया का चेन्नई कारखाना एक नवंबर से बंद हो जाएगा
