“चंदन विष व्याप्त नहीं, लपटे रहत भुजंग…” भुजंग साथ छोड़ने को तैयार नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई टीम के साथ राज्य के विकास की योजनाएं बना रहे हैं जहां वहीं शायद इस बात से बेखबर दिखे की घर में सांप भी हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षाकर्मियों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक विशाल सांप को पुलिसकर्मियों ने अपने बैरक के पास देखा। हालांकि उसके बाद तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने सांप को पकड़ा लिया। जमीन के अंदर बैठे सांप को वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

पर किसी ने सुझााया कि नीतीश जी को अब आगे और सांपो पर नजर रखनी होगी कि क्या पता घर-दफ्तर से और सांप न निकल आएं। ताजा-ताजा सावन का महीना है किसी को भी सांपों जैसी मस्ती घेर सकती है।
हालांकि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें नाग पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं फिर भी सारे नाग आशीर्वाद देने के लिए प्रकट हों जरूरी नहीं है।

[rem_video id=”VlJ9RbdyX84″ autoplay=1]

…विडीयो साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *