मुंबई: भूषण कुमार की फिल्म ‘नानसेंस’ में अभिनेत्री जरीन खान शरमन जोशी के साथ रोमांस करतीं नजर आयेंगी। बहुत जल्द इनका रोमांस सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाला है। जरीन मार्च 2015 से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म ये उन्हें काफी उम्मीद है।
जरीन खान ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का ऐलान कर दिया गया है | मैं इसमें शरमन जोशी और वीर दास के साथ मुख्य भूमिका में हूं यह एक हास्य फिल्म है और हम अगले साल मार्च में शूटिंग शुरू कर रहे हैं | फिल्म का निर्देशन अशिवन शेट्टी कर रहे हैं।
‘नानसेंस’ में जरीन खान नज़र आएगी
