नवोदय विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 130 बच्चे बीमार, चार शिक्षक व तीन सफाईकर्मी भी पड़े बीमार

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित नवोदय विद्यालय में बीती रात कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से चार शिक्षक व तीन सफाई कर्मी सहित लगभग 130 छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गयीं. बच्चों को बीमार होते देख विद्यालय प्रशासन द्वारा सूचना दिये जाने पर जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम को बड़हिया भेजा, जिसके बाद बच्चों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचा कर इलाज किया गया.

इनमें से आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिये स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया. जिनमें मौसमी कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी, रजनी कुमारी आदि शामिल हैं. इसके अलावा शेष का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एसडीपीओ मनीष कुमार बड़हिया पहुंच बच्चों की इलाज कराने की पूरी व्यवस्था में लगे दिखाई दिये.

वहीं बड़हिया के स्थानीय लोगों ने भी इलाज की व्यवस्था कराने में प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दिया. बड़हिया के प्राइवेट चिकित्सकों ने भी बच्चों के इलाज में अपना पूरा सहयोग दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी भी बड़हिया रेफरल अस्पताल वह सदर अस्पताल पहुंच बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. बड़हिया पहुंचने के बाद डीएम श्री चौधरी ने नवोदय विद्यालय पहुंच गुरुवार की रात जिस खाने की वजह से बच्चे बीमार पड़े उसका पूरा निरीक्षण किया तथा सभी खानों का सैंपल संग्रह करने का निर्देश दिया.

डीएम ने प्राचार्य डॉ सुचित कुमार को सोमवार तक विद्यालय बंद करने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीइओ सुनयना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार सहित अनेक बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चों की स्थिति सामान्य होने की बात कही गयी. बताया जा रहा है कि बच्चों ने रात में फ्राई राइस व मटर पनीर खाया था, जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. वैसे किस वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी इसकी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *