पटना : बिहार की राजनीति में अस्थिरता के हालात बनी हुयी है। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि जेडीयू से बाहर निकाले गये और बिहार के सीएम जीतनराम मांझी नई पार्टी बनाकर फिर से बिहार की राजनीति में कूद सकते है। बताया गया है कि मांझी ने नई पार्टी बनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी पार्टी के स्वरूप का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वे जो भी पार्टी बनायेंगे, वे जेडीयू को टक्कर जरूर देने वाले है।
मांझी का दावा है कि उनके समर्थकों की संख्या अधिक है, इसलिये वे नई पार्टी का गठन कर सरकार के लिये बहुमत जुटाने में सफल हो हायेंगे। बताया गया है कि वे नई पार्टी के गठन पश्चात बिहार में अपनी सरकार के लिये भाजपा से भी मदद मांग सकते है। इसी बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के नेतृत्व में भारतीय जनहित दल का गठन हो गया है, इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद बनाये गये है। दल ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। जानकारी मिली है कि जीतनराम मांझी भी जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करने की तैयारी कर रहे है।
नई पार्टी बनाकर राजनीति में कूद सकते है जीतनराम मांझी
