पलामू – हैदरनगर जपला मुखपथ दुर्घटना में मृत पिन्टू पासवान की पत्नी माया देवी तथा डोमन रजवार का पुत्र जितेंद्र रजवार का शव शनिवार को गांव पहूंचा
गढ़वा : पलामू जिला के हैदरनगर जपला मुखपथ में दुर्घटना में मृत कांडी थाना क्षेत्र के चटनिया गांव के पिन्टू पासवान की पत्नी माया देवी तथा डोमन रजवार का पुत्र जितेंद्र रजवार का शव शनिवार को गांव लाया गया । दोनों का शव गांव में पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे , जबकि ग्रामीण भी दो शव को एक साथ देखकर गमगीन हो गये।
दुख की इस घड़ी में झामुमो नेता सह कांडी प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांण्डेय ने मौके पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया व सरकारी प्रावधान के तहत पारिवारिक लाभ योजना के तहत दोनों मृतकों के परिजनों को बीस बीस हजार व गाड़ी मालिक से मुआवजा दिलवाने की बात कही । दोनों का अंतिम संस्कार ग्रामीणों द्वारा गमगीन माहौल में कर दिया गया। विदित हो कि पलामू जिला के जपला – हैदरनगर मुख्य पथ स्थित बिलासपुर मोड़ के समीप शनिवार को मजदूरों से भरा टेम्पु में एक हाइवा ने टक्कर मार दी थी । जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि अन्य पांच मजदूर घायल हो गये थे। टेम्पु पर सभी मजदूर चटनियाँ गांव के सवार थे जो जपला ढलाई करने जा रहे थे। घायलों में मजदूर में कोमल रजवार , पिंटु रजवार, मनु रजवार, कमलेश रजवार, मुखलाल रजवार शामिल थे। घटना के बाद चटनियाँ गांव के ही निवासी व जिला परिषद सदस्य हसन राम ने काफी सक्रियता दिखाई व घायल मजदूर व मृत मजदूर के परिजनों का काफी मदद की।