देश मे मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्री को स्थापित करेगी फ़िल्म “प्रेमक बसात” : वेदांत

img-20180127-wa0001

देश में कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का विस्तार तेज़ी से हो रहा है किंतु मैथिली भाषा की फिल्में अभी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाई है,जो मैथिलीवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। चाहे कारण जो भी हो किन्तु एक बात तो तय है जो मिठास इस भाषा की खुशबू में है वो अन्यत्र नहीं मिलेगी। ये बातें बिहार के दरभंगा ज़िले के मूल निवासी और जे.एम.के. इंटरटेनमेंट के निर्माता युवा समाजसेवी वेदांत झा ने अपनी निर्माणाधीन मैथिली फीचर फिल्म “प्रेमक बसात” के बारे में जानकारी देते हुए कही।

img-20180127-wa0002

श्री झा ने कहा कि हमारी फ़िल्म “प्रेमक बसात” देश मे मैथिली फ़िल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी और इससे मिथिलांचल के कलाकारों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा।फ़िल्म के विषय के बारे में कहा कि यह फ़िल्म सामाजिक भाईचारगी का संदेश देगी।उन्होंने यह भी कहा कि प्रेम सबसे बड़ा धर्म है और इंसानियत सबसे बड़ा संबंध। बताते चलें कि बिहार के समस्तीपुर ज़िले में फिल्माई गयी इस फ़िल्म के कथाकार और निर्देशक रूपक शरर हैं,जो पिछले वर्षों में जट जटिन और चौहर जैसी हिंदी फिल्मों के लेखक रह चुके हैं जबकि मुख्य भूमिका में पीयूष कर्ण, रैना बनर्जी,शरत सोनू,मोना रे,जीतू सम्राट,राकेश त्रिपाठी आदि हैं।

Advertisement

img-20180127-wa0012

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *