न्यूज़ डेस्क-लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव आय-दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। ताजा मामला शिव अराधना का है जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ऐसे लीन हो गए हैं कि उन्होंने स्वयं भोले का स्वरूप ले लिया है। और तपस्या में लीन हो गए है । वो पहाड़ पर पत्थरो के बीच बैठे है और हाथों में त्रिशूल धारण किया है । उन्होंने यह फोटो अपने फेसबुक पर लगाया है ।

बता दें कि सावन की शुरुआत हो चुकी है और पिछले हफ्ते सावन का पहला सोमवार था जिसके बाद सभी भोले भक्त कावड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। देशभर से सभी श्रद्धालु कावड़ के साथ भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि तेजप्रताप यादव भी अपने समर्थकों के साथ देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में मौजूद हैं। तेजप्रताप यादव माथे पर भभूत लगाए, हाथ में त्रिशूल-डमरू और कमंडल लिए पूरी तरह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे है।

