दीघा-सोनपुर सेतु का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण रखने को लेकर चित्रगुप्त महापरिवार के बैठक

bihar patrika

आज दिनांक 07-जून-2017 सेवक संजयनाथ काली न्यास दस महाविद्या मंदिर के प्रांगण में चित्रगुप्त महापरिवार के बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शंकर नाथ जी अध्यक्षता में किया गया बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय सहाय ने कहा की चित्रगुप्त महापरिवार मांग करता है की दीघा-सोनपुर सेतु 11-जून-2017 को जिसका उद्घाटन होना है उसका नामकरण लोकनायक जयप्रकश पर किया जाए
इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुमीत श्रीवास्तव कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है, गुरु-शिष्य परंपरा की भूमि है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दीघा-सोनपुर सेतु का नाम अपने गुरु लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करना चाहिए। इस मांग को लेकर चित्रगुप्त महापरिवार एक दिवसीय धरना देगा तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांग से अवगत करवाएगा।
इस बैठक में उपाध्यक्ष नीलिमा सिंह, सचिव कमलेश वर्मा, कार्यालय मंत्री अमित सिन्हा, प्रवक्ता मनोज संढ़वार, अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री राधा रमन दास (नेपाल), संजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *