नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक सवाल का जवाब का देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि 1993 बम ब्लास्ट का आरोपी दाऊद इब्राहिम इस वक्त़ कहां हैं? केंद्र का यह बयान उनके पूर्व के स्टैंड से पूरी तरह से अलग है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से यह जवाब गृहराज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण से संबंधित एक सवाल के जवाब में दिया।
सरकार से जब दाऊद के प्रत्यर्पण संबंधित सवाल पूछे जाने गए तब गृहराज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने कहा, ‘जिस व्यक्ति के बारे में यह सवाल किया जा रहा है उसकी लोकेशन यानी वह इस वक्त़ कहां है, उसकी जानकारी भारत सरकार को नहीं है। इसलिए जैसे ही भारत सरकार को उनके ठिकाने का पता चलेगा, वैसे ही उनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।‘