तृणमूल सांसद से सीबीआइ ने की पूछताछ

कोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद शुभेंदु अधिshubhendru adhikari 1कारी से पूछताछ की। सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि अधिकारी से एक घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। सारदा चिटफंड घोटाले में अधिकारी दूसरे सांसद हैं, जिनसे सीबीआइ ने पूछताछ की है। इससे पहले तृणमूल के सांसद सृंजय बोस को भी सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष पहले से ही इस घोटाले के सिलसिले में जेल में बंद हैं।
सीबीआइ के दफ्तर से बाहर निकलते समय शुभंदेु अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि सारदा समूह के प्रमुख सुदीप सेन को वे अन्य लोगों की तरह ही जानते हैं।
मंगलवार को सुदीप्त सेन के ड्राइवर अरविंद सिंह चौहान ने कहा था कि वर्ष 2013 में सारदा चिटफंड घोटाले की पोल खुलने के बाद कोलकाता से फरार होने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने सेन के साथ मुलाकात की थी।
बुधवार को इस बारे में पत्रकारों ने जब शुभंदेु अधिकारी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 11 महीने जेल की सजा काटने वाले अपराधी (अरविंद सिंह चौहान) के खिलाफ वे कुछ नहीं बोलेंगे। चौहान को हाल ही में जमानत मिली है। पिछले साल अप्रैल में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके से चौहान को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *