डॉ. बी. सहनी के शोध ने होमियोपैथिक चिकित्सा को विश्व स्तर पर नया आयाम दिया है। वे होमियोपैथिक औषधि उर्जा प्रसारण के अविष्कारक एंव विश्वविख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक थे। होमियोपैथिक चिकित्सा में उनका योगदान अतुलनीय है। उनकी चिकित्सा पद्धति देश-विदेश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त बातें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने होमियोपैथिक साइंस कॉंग्रेस सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित होमियोपैथिक औषधि उर्जा प्रसारण के अविष्कारक एंव विश्वविख्यात होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. बी. सहनी की 93वीं जयंती समारोह सह सेमिनार में कही। रविवार को इस कार्यक्रम का आयोजन अधिवेशन भवन में किया गया। रविवार को शुरु हुए इस दो दिवसीय सेमिनार में डॉ. एम.के. सहनी, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. जितन्द्र कुमार यादव, डॉ. अमित सहनी सहित देश विदेश के कई चिकित्सक एवं समाजसेवी दीपक निषाद शामिल हुए थे।
Advertisement