‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘अनार काली डिस्को चली’ जैसे सुपर हिट आइटम सॉन्ग पर डांस करने के बाद मलाइका पर एक नया आइटम सॉन्ग फिल्माया गया है, जिसके बोल हैं, ‘फैशन खत्म मुझपे…’ फिल्म ‘डॉली की डोली’ में मलाइका पर यह गाना फिल्माया गया है। गाने को ममता शर्मा और वाजिद ने अपनी आवाज दी है और इसे कोरियोग्राफ किया है रेमो डिसूज़ा ने। ‘फैशन ख़त्म मुझपे’ छोटे शहर की शादी के दौरान फिल्माया गया है। फिल्म ‘डॉली की डोली’ में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
‘डॉली की डोली’ का आइटम सॉन्ग -‘फैशन खत्म तो पैशन खत्म’

