मोतिहारी :- डॉक्टरस डे के अवसर पर जिले के बंजरीया प्रखंड के मोखलिसपुर गांव में समाजसेवी रामाशंकर सिंह के पैतृक आवास पर चम्पारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में युवा चिकित्सक डॉ.गोपाल कुमार सिंह, दंत चिकित्सक डॉ.प्रशांत कत्यायन एवं डॉ.चंदन जयसवाल के द्वारा दांत, मुंह तथा नस एवं जोड़ों से संबंधित रोगों के 75 से अधिक मरीजों का मुफ्त जांच कर उचित परामर्श दिया गया। मरीजों के बीच आवश्यक दवा, मांउथवाश तथा टूथपेस्ट का मुफ्त वितरण भी किया गया।
शिविर में दांत दर्द, कैभिटी, पायरिया, जोड़ों के दर्द, साइटिका एवं नसो के दर्द के मरीजों की संख्या अधिक देखने को मिला। इस अवसर पर समाजसेवी गोविन्द सिंह, निताई कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
विज्ञापन