साजिद नाडियाडवाला ने ‘डेविल’ टाइटल रजिस्टर्ड करवाया है और इसके बाद चर्चा होने लगी है कि यह फिल्म ‘किक’ का सीक्वल होगी। गौरतलब है कि ‘किक’ में सलमान ने डेविल नामक किरदार निभाया था और संभव है कि साजिद ने सीक्वल को इसी नाम से बनाने का फैसला लिया हो।
किक के निर्देशक साजिद ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि वे अगले तीन-चार साल तक फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। संभव है कि वे तीन-चार साल बाद ही किक का सीक्वल शुरू करें और उन्होंने टाइटल अभी से रजिस्टर्ड करवा लिया है ताकि कोई और इस नाम से फिल्म नहीं बना सके। ये भी संभव है कि साजिद की बजाय कोई और ‘डेविल’ का निर्देशन करें।