पटना: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) फरवरी-मार्च में होगी | शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की है | इसमें बीएड डिग्रीधारियों को ही शामिल होने का अवसर मिलेगा | बीएड की अंतिम साल की परीक्षा दे चुके आवेदकों को भी मौका देने का सरकार ने निर्णय लिया है | पटना हाइकोर्ट में सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा है कि 31 मार्च, 2015 तक टीइटी का आयोजन कर लिया जायेगा | इसलिए अब इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी | टीइटी में पास होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा , 150 अंकों की परीक्षा होगी | जिन अभ्यर्थियों को किसी कारण से रिजल्ट नहीं मिला है या नहीं निकला है, वे भी टीइटी का फॉर्म भर सकते हैं | पहले यह प्रावधान था कि सिर्फ बीएड पास अभ्यर्थी ही इसका फॉर्म भर सकते हैं | लेकिन, बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जिनका रिजल्ट नहीं निकला है | इस वजह से शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है | ऐसे छात्रों को अपने संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से आवेदन दे सकेंगे |
टीइटी परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी
