ज्यादती होगी तो पूरे भारत देश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आंदोलन करेगी

shatrughansinha_afp380
सांसद,भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा का Tweet सराहनीय है ।हर ईमानदार  राजनीतिज्ञ ऐसा ही सोचता है, लिखता है  और बोलता है । श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा  सच्ची बात कहने के लिए चर्चित रहे हैं चाहे लालू जी हो या नितीश कुमार जी  वह हमेशा उनके किए गए अच्छे कार्य को सराहनीय बताएं देश में कोई भी हो किसी पार्टी का अगर अच्छा काम किया है तो उन्होंने जम के इमानदारी से बड़ाई की है नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर और सकारात्मक राजनीतिक की व्यक्तित्व उन्हें खास बनाती है भाजपा कार्यालय,पटना  पर हुए हमले का बिरोध करना भाजपा सांसद का दायित्व था  और अनिवार्य था। उन्होंने अपने दायित्व का निर्वाहन किया । साथ ही साथ राजनीतिक सुचिता का प्रश्न भी   उठाया है ।
लेकिन सुशील मोदी, भाजपा विधान मंडल नेता  एवं  विजय नारायण झा, पार्टी के प्रवक्ता के बयान  में   अपने सांसद  के लिए “गद्दार ” शब्द का प्रयोग  अशोभनीय है और दंडनीय है बिहार के जो भी आज अपने को बड़ा नेता बताते हैं न भाजपा के  एक समय शत्रुघन सिन्हा जी के दरबार में ऐसे ना जाने कितने छुटभैए नेता अपनी हाजिरी लगाते थे आज बड़ी-बड़ी जो अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और  नकारात्मक उनके विषय में बातें कह रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के आन बान शान है भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है। भाजपा के बिहार प्रदेश  अध्यक्ष नित्यानंद राय  एवं  राष्ट्रीय अध्यक्ष को संग्यान लेना चाहिए यह बात शत्रुघ्न सिन्हा फैंस एसोसिएशन के सचिव एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महासभा के झारखंड राज्य कॉर्पोरेट विंग के के अध्यक्ष राकेश रंजन बबलू ने बयान जारी कर कही , साथ ही श्री बबलू ने क कहा कि जब दो सांसद भाजपा के थे तबसे शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी से जुड़े थे और सशक्त स्टार प्रचारक के रुप में  अपना दायित्व निभाया पूरे भारतवर्ष में और केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएं यह उनकी राजनीति परिपक्वता है कि श्री सिन्हा सत्तापक्ष से नहीं विपक्ष से राजनीति में आए और दो बार सफल केंद्रीय मंत्री बने आज भी बिहारी बाबू की लोकप्रियता से भाजपा का एक खेमा उनका विरोध करता है और उनके बारे में अनाप-शनाप बयान देते हैं। श्री शत्रुघन सिन्हा कायस्थ जाति के कद्दावर नेता है शुरू से हमेशा गलत सिस्टम का विरोध किया है उनका  चर्चित अंदाज “ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को” रहा है। भारतीय जनता पार्टी के के  एक खास ग्रुप द्वारा  लगातार  इनके खिलाफ  गलत माहौल बनाया जा रहा है श्री सिन्हा के पार्टी में किए गए योगदानों को दरकिनार किया जा रहा है अगर इनके साथ ज्यादती होगी तो पूरे भारत देश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *