जी वी मॉल में लगी आग, बिल्डर की लापरवाही का नतीजा

bihar patrika

लालू प्रसाद के अत्यंत करीबी और कई वर्षों तक नगर विकास मंत्री रहे व वर्तमान में राजद विधायक श्री नारायण यादव के बेटे व राजद के दबंग नेता प्रवीण कुमार के पटना के अतिमहत्वपूर्ण बोरिंग रोड स्थित जी वी मॉल में लगी आग बिल्डर की लापरवाही का नतीजा है। लालू प्रसाद को खुष करने के लिए प्रवीण कुमार ने उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को इस मॉल में 96 लाख बाजार मूल्य की 983 वर्गफुट सम्पति तीन साल पहले मात्र 59 लाख में दे दी थी।
राजद के दबंग नेता होने के कारण बिल्डर ने मॉल में नियमों की अवहेलना कर आग जैसी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं की थी। अग्निषमन के जो यंत्र लगे भी थे वे सब बेकार और खराब थे। नतीजतन करोड़ों की सम्पति स्वाहा होने के बाद काफी मषक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
मॉल के बगल में पेट्रोल पम्प है अगर आग नियंत्रित नहीं होती तो बड़ी तबाही हो सकती थी। नियमों के उल्लंघन व लापरवाही के आरोप में राजद नेता व मॉल मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *