जीतनराम मांझी 11 मार्च से बिहार बचाओ यात्रा करेंगे

manjhi_650_091214123725

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी 11 मार्च को मुजफ्फरपुर से बिहार बचाओ यात्रा करेंगे। मांझी खेमा इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरेगा। पहले चरण में यह यात्रा प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों में होगी। अगले चरण में जिलास्तर पर सम्मेलन किया जाएगा। बुधवार को 1 अणे मार्ग में हुई बैठक में नीतीश खेमे पर हमले की कार्ययोजना तैयार की गई। मांझी अपनी यात्रा के दौरान दलितों और गरीबों पर आधारित मुद्दों को उछाल कर मुख्यमंत्री पर हमला करेंगे। इसके अलावा विधायक राजीव रंजन और रवींद्र राय को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मांझी खेमा 28 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार बचाओ स्वाभिमान सम्मेलन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *