पटना | जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव ने आज लालू प्रसाद के साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा की एक तरफ लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जेडीयू को तोड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखे है वही नीतीश कुमार जातियों का विभाजन करके न सिर्फ जातीय उन्माद का हिस्सा बन चुके है बल्कि एससी एसटी की हकमारी भी कर रहे है |
सांसद पप्पू यादव आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि लालू प्रसाद के दोनों बेटों को नाकाबिल बताया और कहा कि लालू-राबड़ी गोबर पर घी डालकर गोबर की दुर्गन्ध को दूर करने में जुटे है और इसी आस में वे मथुरा जाकर पूजा अर्चना भी किये है जो कतई सम्भव नहीं है |वही शहाबुद्दीन के मसले पर उन्होंने कहा की अब शहाबुद्दीन जैसा व्यक्ति कोई इश्यु नहीं है क्योकि जमाना सोशल मीडिया और क्लिक करने का है |