पटना । हनुमान मंदिर, पटना कॉलेज अशोक राजपथ के पास ऑन रोड जय श्रीराम के साथ एक भव्य हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आस-पास के हिन्दू समाज के लोगों ने काफी जोश के साथ अपना-अपना योगदान समर्पित किया और पूरे माहौल को भक्ति मय बनाया। लोगों ने इस कार्यक्रम के द्वारा अपने धर्म की गौरव को बनाए रखना, मंदिरों को सशक्त करना और हिन्दू जनमानस के बीच एक मजबूत संदेश देना था । इस कार्यक्रम में हिन्दू एकता दिखाने के लिए सैकड़ों हिन्दू वीर एकत्रित हुए। और लोगों ने कार्यक्रम का समापन श्री हनुमान जी के आरती द्वारा किया।
इस कार्यक्रम में हिन्दू वीर नवनीत सिंह, राजश्री कुमारी, अमृतांशु वत्स, माधव लाल कश्यप, नागेश सम्राट, मयंक, तुलसी ठाकुर, संगीता सिन्हा, निकिता कुमारी, अमर गौतम सिंह, वीरू कुमार, विशाल गुप्ता, विराट जसवाल, विवेक पटेल और आस-पास के अनेक हिन्दू वीर शामिल हुए।