निरंजन, जमुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 40 , जमुई लोकसभा (अ. जा.) क्षेत्र के लिए 11 अप्रैल को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हो गया।
उन्होंने 54 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार की तुलना में यह अधिक है।
उन्होंने स्वतंत्र , निष्पक्ष , पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न होने पर तमाम मतदान कर्मियों और प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ यानी कलमबाजों को साधुवाद देते हुए कहा कि सबों के सकारात्मक सहयोग से लोकतंत्र का यह महापर्व संतोषजनक तरीके से संपन्न हो गया।
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने भी तमाम मतदान कर्मियों , पुलिस पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रजातंत्र के महापर्व का आज पहला अर्घ्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
उन्होंने जमीन और आकाश से अपराधियों तथा नक्सलियों पर निगाह रखे जाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर से भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए चौकसी बरती जा रही थी।
उन्होंने भी स्वतंत्र और भयमुक्त मतदान पर संतोष प्रकट किया।