वर्ष 2019 में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला में भारत के मान्यता प्राप्त नवोदय विद्यालय में बिल्कुल ही समाज के पिछड़े इलाकों के चहुमुखी 11 बच्चों का चयन होना न केवल सपना जैसे है बल्कि आनेवाले पीढी के लिये प्रेरणादायक है।
इस बड़ी सफलता के लिये टैलेंट सर्च अकेडमी के सभी साथियों, चयनित बच्चों एंव उनके परिजनों, बच्चों को मार्गदर्शन देने वाले साथियों एंव इस मुहिम में जुड़े अन्य सभी साथियो को दिल से बधाई। चूँकि पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला में मात्र 80 सीट है, जिसमे से हमने 11 सीट में बिल्कुल ही पिछड़े एंव गरीब परिवार के बच्चों को कब्जा दिलाने में सफलता पाई, जो कि मिल का पत्थर साबित हुआ।
एक बच्चे के नवोदय में पढ़ाने में सरकार लगभग 9 से 10 लाख रूपये खर्च करती है
इस प्रकार 11 बच्चों को चयन कराने में सफलता मिलने का अर्थ सरकार से करोड़ों रूपये का अनुदान बिल्कुल ही पिछड़े एंव गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में हम सफल हुए। हम आशा करते हैं कि टैलेंट सर्च एकेडमी वर्ष 2019 की अपेक्षा 2020 में और अच्छा प्रदर्शन करेगी। बस सभी साथी अभी से हमारे मुहिम को साकार करने में लग जाय।
विज्ञापन