पटना, 4 जुलाई। बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग अपने परिजनों का जन्मदिन आदि मनाने के लिए अधूरी सरकारी परियोजनाओं तक को समय से पहले ही जैसे-तैसे पूरा करवाकर उसका लोकार्पण तो कर देते हैं, लेकिन यह नहीं सोचते कि ऐसा करने में परियोजनाओं की मजबूती पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
जेपी सेतु के दक्षिणी छोर के एप्रोच रोड के उद्घाटन के 21 दिन बाद ही धंस जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुल के उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद मैंने सरकार से आनन-फानन में अधूरे पुल का उद्घाटन न करने की अपील की थी क्योंकि ऐसा करने पर उसकी मजबूती पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसी प्रकार जेपी सेतु भी ‘जन्मदिन पर लोकार्पण’ का दंश झेलने को विवश है।
आज मंगलवार को प्रेस को जारी अपने बयान में श्री यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को परियोजनाओं की मजबूती की चिंता नहीं रहती, उन्हें सिर्फ चहेतों के जन्मदिन मनाने की लालसा लगी रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मसले पर गंभीरता से सोचना चाहिए तथा एप्रोच सड़क की जांच करा कर शीघ्र मरम्मत करवानी चाहिए ताकि कोई दुर्घटना होने से बचाया जा सके।
श्री यादव ने कहा कि सरकार को यह नियम बना देना चाहिए कि जब तक परियोजना पूरी नहीं हो जाती तब तक उस का उद्घाटन नहीं होना चाहिए चाहे किसी के नाम पर उस परियोजना का उद्घाटन करना हो। उन्होंने कहा कि परियोजना की मजबूती सबसे बड़ी चीज है और अगर यह नहीं आई तो परियोजना बनाने का मतलब क्या है?
