जनता परिवार के विलय से भाजपा घबरा गई है – नीतीश कुमार

Nitish-Kumar_19

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के विलय से भाजपा घबरा गई है। उसके नेता अंदर से परेशान हो उठे हैं। गुरुवार को सेवा विमान से पटना लौटे मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात की। भाजपा कह रही है कि विलय में पेंच अभी भी फंसा है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग जिस चीज का मजाक उड़ा रहे हैं। वही उनके लिए विनाशकारी साबित होने वाला है। वे चुटकी नहीं ले रहे है बल्कि उनके अंतरमन में जो भय का भाव है, उसे प्रकट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सब लोगों के साथ मिल-बैठकर कार्यक्रम, नीति, झण्डा और चुनाव चिह्न पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे। सभी दलों के अध्यक्षों को मिलाकर एक समिति बनाई गई है जो सारी बातों को अंतिम रूप देगी। औपचारिकताओं को मूर्त रूप देने का निर्णय भी समिति लेगी। मुलायम आगे का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस प्रश्न पर कि विलय का सरकार के काम काज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, कहा कि सरकार जैसे काम कर रही है। वह करती रहेगी। हम मुस्तैदी के साथ विकास और सुशासन के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। इसी तरह अपना काम करते रहेंगे। बचे हुए समय में बिहार की खिदमत करेंगे। आगे चुनाव की चर्चा ही होगी। सरकार को राजद, कांग्रेस, सीपीआई और एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *