नई दिल्ली : जनता परिवार के विलय की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है। आज दिल्ली जनता परिवार के नेताओं की बैठक है। ये बैठक सपा प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पर होगी। इसमें नई पार्टी के नाम का ऐलान हो सकता है। मुलायम सिंह के अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू नेता केसी त्यागी, इनेलो के दुष्यंत चौटाला और सजपा नेता कमल मोरारका बैठक में शामिल होंगे। जनता दल परिवार के विलय की घोषणा को लेकर ये बैठक बुलाई गई है। बैठक दोपहर तीन बजे होगी। इस बैठक में आज ही जनता परिवार के विलय पर आखिरी मुहर लग सकती है। लालू यादव पहले ही अपनी पार्टी के विलय का ऐलान कर चुके हैं। सभी दलों ने मुलायम को अपना नेता माना है, इसलिए इस पर मुलायम की मुहर लगना बाकी है। बैठक से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शायद राजनीतिक इतिहास की जानकारी नहीं है। इसी जनता परिवार ने लालू प्रसाद के नेतृत्व में साल 1991 के चुनाव में बीजेपी को पटखनी दी थी। उन्होने कहा कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में नई पार्टी मजबूत विपक्षी दल का विकल्प देगी।
जनता परिवार के विलय पर आखिरी मुहर आज
