जनता को सरकार के योजना की जानकारी दिया गया

ptn08-02-20171a

बेतिया :- प0 चंपारण के नवलपुर में पंचायत भवन में फ़कीराना सिस्टर्स सोसाईटी बेतिया द्वारा गुलाम के विरुद्ध स्थायी कदम परियोजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकारी योजना हक अधिकारो के प्राप्ति हेतु पंचायत राज्य सदस्यों एवं आम जनता ने भी बढ़ चढ़ के अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ एवं लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया योजनाओ से जुड़ाव के तरीको के साथ साथ आवश्यक दस्तावेजो के सम्बंध में भी जानकारी दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशिका सि0 मेरी एलिस ने बताया की  पंचायत सरकार /संविधान द्वारा गठित एवं स्वशासित ईकाई है। जो गावो के विकास के लिए सदैव क्रियाशील है। गाँवो को मजबूत बनाना हम सबो की मुख्य जिम्मेदारी है। वही प्रखण्ड प्रमुख रविकांत चौरसिया ने कहा की आम जनता की समस्याओ का समाधान व् सरकारी योजनाओ को सही लाभार्थी तक पहुंचाना हर पंचायत प्रतिनिधि का पहला कर्तव्य है। पंचायत के मुखिया ने कहा की हम सदैव जनता के समस्याओ के समाधान के लिए ततपर है। मौके संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्रा, प्रखण्ड समन्वयक प्रदीप कुमार, फ्रांसिस जेवियर, सुरेन्द्र तिवारी, भगवानी सहित कई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *