जदयू प्रवक्ता निरज कुमार छपास मैनीया से ग्रस्त हैं-लोजपा

LJP Lalan KumarPhoto/Ranjan Rahi

पटना : लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा की कुछ लोगों को छपास मैनीया होता है। मौजूदा समय में इस मैनीया से जदयू प्रवक्ता निरज कुमार ग्रस्त हैं। कल तक जदयू बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव लड रही थी,शासन चला रही तो वो सम्प्रदायिक पार्टी नहीं थी? साथ छोडते ही वो सम्प्रदायिक हो गयी? बिहार को जंगल राज में धकेलने वाली राजद से गठबंधन करने वाले इस बात को किस मुँह से कह रहें हैं। ललन ने कहा की निरज कुमार को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  पर बोलने का कोई आधिकार नहीं है। जदयू तो खुद अवसरवादी पार्टी  है। जिस जंगलराज,गुण्डाराज के खात्में के लिए लोगों ने जनादेश दिया उसी जंगलराज,गुण्डाराज के शरण में चले गये सिर्फ सत्ता बचाने के लिए। ललन ने कहा की जदयू के पास थोडी भी राजनीतिक जमीर बची है , तो उन्हें  जनता के बीच जा कर फिर से जनादेश लेना चाहिए।आज जदयू का वजूद बचा कहाँ है ? अब तो राजद में विलय की बात हो रही है। जदयू पहले लोगों को ये बताये किसके नेतृत्व में विधान सभा लडेंगें माँझी,नीतीश या फिर लालू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *