पटना:जदयू के चार और बागी विधायकों की आज बिहार विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर । बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव ने आज बताया कि सदन के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की कोर्ट ने जदयू के चार विधायकों आजित कुमार, राजू कुमार सिंह, पूनम देवी और सुरेश चंचल की सदन की सदस्यता दल-बदल कानून के तहत रद्द किए जाने का नियमन दिया है। आजित कुमार मुजफ्फरपुर जिला के कांटी विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज विधानसभा राजू सिंह, पूनम देवी खगडिया विधानसभा क्षेत्र से तथा सुरेश चंचल मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा क्षेत्र सेे जीत कर आये थे।
जदयू के चार और बागी विधायकों की आज बिहार विधानसभा की सदस्यता रद्द
