वेद और कुरान के ज्ञाता और महज ग्यारह रूपये की गुरूदक्षिणा मे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले गुरु डॉ एम रहमान के द्वारा शनिवार को पटना के नयाटोला गोपाल मार्किट में चलने वाले अदम्या अदिति गुरुकुल के सभागार में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाडी विकास कुमार पटेल जो 21 जून को पटना से सियाचिन ग्लेशियर की यात्रा करेंगे को अपने खर्च पर एक लाख रुपये की मोटर चलित ट्राई साइकिल प्रदान की।इस अवसर पर अधिवक्ता रामाकांत शर्मा ने दिव्याग खिलाडी अनुराग चंद्रा गुरुकुल के शिक्षक सुनिल कुमार सिंह.शशि कुमार सिंह ,केशरी जी को भी सम्मानित किया, संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने आगत अतिथियो को बुके प्रदान किया।इस अवसर पर गुरु रहमान ने कहा कि दिव्यांग खिलाडी अनुराग ने जिन विपरीत परिस्थिओ में विश्व रिकॉर्ड बनाया है वो काबिले तारीफ है।
जब देश का पूरा सिस्टम इन्हें मदद करने से इंकार कर चुका था। उस परिस्थिति में भी इन्होंने हिम्मत नही हारा और इंडिया गेट से लेह लद्धाख जाने के अपने फैसले पे अडिग रहे।
इनके इन्ही जज्बे को देख के गुरुकुल ने इनकी मदद करने की ठान ली।और अंततः इन्हीने ट्राई साईकिलिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।ये एक बार फिर से आगे जायेंगे।हम भगवान से ये कामना करते है कि ये इस बार नया कीर्तिमान बनाये।
गुरुकुल हमेशा ऐसे लड़को की मदद करने को तैयार रहता है।