जज्बे को सलाम……..

received_1557544927591325 वेद और कुरान के ज्ञाता और महज ग्यारह रूपये की गुरूदक्षिणा मे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले गुरु डॉ एम रहमान के द्वारा शनिवार को पटना के नयाटोला गोपाल मार्किट में चलने वाले अदम्या अदिति गुरुकुल के सभागार में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाडी विकास कुमार  पटेल जो 21 जून को पटना से सियाचिन ग्लेशियर की यात्रा करेंगे को अपने खर्च पर एक लाख रुपये की मोटर चलित ट्राई साइकिल प्रदान की।इस अवसर पर अधिवक्ता रामाकांत शर्मा ने दिव्याग खिलाडी अनुराग चंद्रा गुरुकुल के शिक्षक सुनिल कुमार सिंह.शशि कुमार सिंह ,केशरी जी को भी सम्मानित किया, संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने आगत अतिथियो को बुके प्रदान किया।इस अवसर पर गुरु रहमान ने कहा कि दिव्यांग खिलाडी अनुराग ने जिन विपरीत परिस्थिओ में विश्व रिकॉर्ड बनाया है वो काबिले तारीफ है।

जब देश का पूरा सिस्टम इन्हें मदद करने से इंकार कर चुका था। उस परिस्थिति में भी इन्होंने हिम्मत नही हारा और इंडिया गेट से लेह लद्धाख जाने के अपने फैसले पे अडिग रहे।

received_1557544934257991इनके इन्ही जज्बे को देख के गुरुकुल ने इनकी मदद करने की ठान ली।और अंततः इन्हीने ट्राई साईकिलिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।ये एक बार फिर से आगे जायेंगे।हम भगवान से ये कामना करते है कि ये इस बार नया कीर्तिमान बनाये।

गुरुकुल हमेशा ऐसे लड़को की मदद करने को तैयार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *