11-01-2018 : बोकारो से ललित मिश्रा
बालीडीह ओ पी थाना क्षेत्र के मानगो पंचायत के जैनामोड फुसरो रोड के सामने निकटवर्ती जंगलों से अनेक हाथी सड़क पर उतर आये हैं।घर के दिवारो को तोडते हूए आतक मचा रखा है।
यहाँ हाथियों का झुण्ड सड़क पर आ गया और पेटरवार प्रखंड के पिछरी की ओर गया। प्रत्यक्षदर्शी उनसे छिपते छिपाते तस्वीरें ले रहे हैं।कुछ तस्वीरें हमने भी लीं।
विज्ञापन

