छपरा में मूर्ति विसर्जन जुलूस को रोके जाने से शहर का माहौल तनावपूर्ण

Chapraपंकज श्रीवास्तव

छपरा में दूर्गा-पूजा के मूर्ति विसर्जन जुलूस को रोके जाने से शहर का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। टाऊन थाना चौक से गुजर रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस को प्रशासन ने ज्योहि रोका, मूर्ति विसर्जन का दृश्य हिंसक भीड़ में बदल गयी। आक्रोशित भीड़ ने देखते-देखते पुलिस जीप, जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस भीड़ को नियंञित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस के जबाबी कारवाई से आक्रोशित लोग वहां से भाग गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर आईजी मुजफ्फरपुर और सारण कमिश्नर पहुंचगयें है। स्थित की नाजूकता को देखते हुए आईटीबीपी के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने स्वयं भारी पुलिस बल के बीच मूर्ति का विसर्जन कराया। जुलूस में शामिल भीड रास्ते भर आगजनी और तोड़फोड़ करती रही। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने आईटीबीपी की 6 कंपनियों को छपरा मुख्यालय बुला लिया है। भीड के उग्र होने का मूल कारण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और बकरीद का एक ही दिन होना है। प्रशासन कि माने तो जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के अंदेशा से इसे रोक लगाना पडा। बताते चले मूर्ति विसर्जन का ये जुलूस हर साल अल्पसंख्यक मोहल्ले नई-बजार से होकर प्रशासन के आदेश पर ही बर्षो से गुजरती रही है। गौर करने वाली बात है इस जुलूस में शहर के मुहल्लों कि मुर्ति अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विसर्जन के लिए जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *