छठ पूजा विशेष: पटना समेत राज्य के 20 जिलों में एसडीआरएफ तैनात

पटना : छठ पूजा के अवसर पर पटना समेत राज्य के 20 जिलों में स्टेट डिजास्टर रिस्पांड फोर्स (एसडीआरएफ ) की तैनाती की गयी है. टीम में 20 गोताखोर और 73 मोटरबोट समेत 550 कार्मिक शामिल हैं. जिला प्रशासन अपने-अपने जिलों में भीड़-भाड़ वाले पूजा स्थलों का चुनाव करेगा. एसडीआरएफ की टीमों को ऐसे घाटों और तालाबों पर छठ पूजा के दौरान डूबने से बचाव कार्य के लिए तैनात किया जायेगा. जिले में पहले से मौजूद संसाधनों और पूर्व प्रशिक्षित गोताखोर भी एसडीआरएफ के साथ होंगे.

आपदा संचालन केंद्र में रहेगी एक टीम अलर्ट : एसडीआरएफ की एक टीम पटना सचिवालय स्थित आपदा संचालन केंद्र में किसी भी आपदा से निबटने के लिए तैयार हालत में रहेगी. इसके पास दो बड़ी गाड़ियों में तीन मोटरबोट, लाइफ जैकेट, जाल, ड्राइविंग किट, मेडिकल इमरजेंसी के समान के साथ-साथ अन्य प्रकार के आपदाओं से निबटने में काम आनेवाले उपकरण भी होंगे.

अन्य जिलों में भी तैनात रहेगी टीम : पटना के साथ साथ उलार मंदिर, सूर्य मंदिर देव, हरिहर मंदिर सोनपुर, सिमरिया घाट, अजगबीनाथ धाम, सुल्तानगंज, बुढ़ानाथ मंदिर भागलपूर, तौलिया तालाब मुंगेर, किला घाट व गंगा सागर पोखर दरभंगा, कमला नदी घाट जयनगर, कमला बलान घाट झंझारपुर, धोबीघाट किशनगंज और कालीघाट पूर्णिया में भी एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *