इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों पर तलवार लटकी हुई है और मंगलवार को इनके भविष्य का फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट का तीन सदस्यीय पैनल इस मामले में आज अपना फैसला सुनाएगा और यह आशंका जतायी जा रही है कि इन दो टीमों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी मैचों में सट्टेबाजी करने के दोषी पाये गए थे और उनकी टीमें जांच के बाद कड़े प्रतिबंध झेल सकती हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों पर तलवार लटकी
