चम्पारण में होगा ‘ किसान मुक्ति यात्रा के चौथा चरण का आगाज’

fb_img_1505120118455

02 अक्टूबर को बिहार के चम्पारण में होगा ‘जय-किसान आंदोलन के तहत किसान मुक्ति यात्रा का चौथा चरण का आगाज’।

किसान मुक्ति यात्रा के कार्यक्रम को मजबूती देने हेतु आज स्वराज अभियान/इंडिया, बिहार कार्यकारणी की बैठक केसरिया (निकट ब्लॉक ऑफिस केसरिया), चंपारण में आयोजित की गयी. इस बैठक में बिहार के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों के अतिरिक्त कुछ अन्य व्यक्ति भी शामिल हुए !

पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुनील ने बताया कि कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार।
बैठक के मुख्य मुद्दा :-

1. कोष
2. कार्यक्रम में आ रहे साथियों की रहने-खाने की व्यवस्था
3. कार्यक्रम का प्रचार – प्रसार
4. संगठन विस्तार आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *