घोसवरी में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो लड़कियों की मौत।

(रिपोर्ट – अनुभव )

सोमवारी के व्रत का पारन करने मंगलवार की सुबह सुबह घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान गांव में नदी में स्नान करने गई दो लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों लड़कियों ने सोमवार को व्रत रखा था और नदी में स्नान कर व्रत तोड़ने की परंपरा के अनुसार पास के ही त्रिमुहान नदी में स्नान के लिए गई थी।स्नान के दौरान बरसात की वजह से पानी का अंदाजा नहीं लगा और दोनों अधिक पानी में चली गई। सुबह-सुबह का समय होने की वजह से किनारे काफी कम लोग थे और किसी ने दोनों को डूबते नहीं देखा और यह हादसा हो गया।जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल ही उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया परंतु तब तक दोनों की डूबकर मौत हो चुकी थी। दोनों लड़कियों की पहचान प्रीति कुमारी और गुड़िया कुमारी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची घोसवरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।मौके पर पहुंचे घोसवरी प्रखंड के अंचलाधिकारी ने दोनों मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आपदा राशि देने की बात कही। एक ही गांव के दो-दो लड़कियों की मौत से पूरे गांव में दुख का माहौल है ,मातम पसरा है।

तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बच्ची घायल ।

वहीं दूसरी ओर बेगूसराय जिले के बीहट में एनएच 31 पर एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसे आग के हवाले कर दिया। जिससे ट्रक बुरी तरह जलकर राख हो गया। घायल बच्चे की पहचान सिमरिया गांव निवासी राज कपूर राय की पुत्री मीनाक्षी कुमारी के रूप में हुई। जो इंटर की छात्रा है और पढ़ने के लिए कहीं जा रही थी। परिजनों ने बताया की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है। बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर एनएच 31 को जाम कर दिया। जिससे मंगलवार की सुबह सुबह ही जीरोमाइल से लेकर राजेंद्र सेतु तक गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया और करीब दो घंटे के बाद यातायात सामान्य हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *