संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-सरकोनी में अवस्थित पीपल वृक्ष के नीचे एक आम सभा आयोजित किया गया।बता दें कि उक्त आम सभा “चुप्पी तोड़ो,स्वस्थ रहो” को लेकर आयोजित किया गया।उक्त सभा की अध्यक्षता पंचायत मुखिया-मिना देवी ने की।जल सहिया ललिता देवी,चंचला देवी, चंद्रावती देवी के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं व ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई।जल सहिया ने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य ही धन है।अच्छा स्वास्थ्य के बिन हर कुछ नामुमकिन है।साथ ही कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति कई आवश्यक योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिससे ग्रामीणों को जागरूक करने व स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कई टिप्स भी बताए जा रहे हैं।उक्त कार्यक्रम पंचायत स्तर पर किया गया। मौके पर-प्रमिला देवी,फूलमती देवी,फुल कुमारी देवी,ममता देवी, कविता देवी,राजमनिया देवी, सरस्वती देवी,झूला देवी,लाईची देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे।