गाँधी मैदान से अमीत शाह ने किया शंखनाद

11143580_452383851597252_4638112192511293798_n(पंकज कुमार श्रीवास्तव )पटना गांधी मैदान से एक साथ 160 परिवर्तन रथों को हरी झंडी दिखाकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार भाजपा का पहला चुनावी पत्ता फेंका। सूबे के हर इलाके के लिए रवाना हुए इन रथों से जहाँ अपना प्रचार करेगी वही लालू नीतीश गंठबंधन से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करेगी। रथ में 56 इंच स्क्रीन वाले एलईडी टीवी लगे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अब तक क्या किया, उसका लेखा-जोखा इस पर दिखाया जायेगा। रथ में एक माइक भी है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार करेंगे। रथ जहाँ-जहाँ से गुजरेगा,वहां नुक्कड़ सभा करते हुए लोगों के बीच बिहार सरकार विरोधी नारों वाले बैनर-पोस्टर व पैम्फलेट बाँटा जाएगा। इसके पहले एक बडी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह रथ बिहार में परिवर्तन की बयार लाएगी। ये रथे सूबे के हर गाँव शहर में जाकर बिजली,सड़क,शिक्षा और स्वास्थ की सुविधाओं के लिए लोगों को जागरूक करायेगी। साथ ही रथे लालू और नीतीश सरकार की असफलता को भी जनता के सामने रखेगी और उन्हे सत्ता से हटाने के लिए जनता को अगाह करेगी। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री 25 जुलाई को बिहार आ रहे हैं। 25 को वह बिहार के विकास का नक्शा जनता के बीच रखेंगे।
शाह ने कहा 15 साल के शासन में लालू-राबड़ी ने बिहार को सिर्फ बदनाम किया था। नीतीश जनता के बीच से यह कह कर आये कि लालू के जंगल राज को हटाने के लिए लोग उन्हें वोट करें। लेकिन आज वही नीतीश कुमार सत्ता के लिए लालू के साथ गठबंधन कर बैठे हैं। उन्होनें सवालिया लिहाजे में कहा ये जनता की भावना पर चोट नहीं तो और क्या है। शाह ने कहा बिहार की जनता उस जंगल राज को अभी तक नहीं भूली है। अब अगर लालू और नीतीश को बिहार में सरकार चलाने का मौका मिलता है तो फिर से बिहार में जंगल राज आना तय है। इस सभा में एनडीए की एकजुटता दिखाई पडी। मंच पर अमित शाह के बगल में लोजपा नेता रामविलास पासवान,वही बिहार के पूर्वमुख्यमंञी एवं हम नेता जीतन राम माँझी, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा दिखें। साथ ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,अनंत कुमार,शाहनवाज हुसैन,राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी,गिरिराज सिंह,नंद किशोर यादव,अश्विनी चौबे,सुशील मोदी,भूपेन्द्र यादव,सीपी ठाकुर और मंगल पांडेय भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *