मुंबई : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म “गब्बर इज बैक” में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रुति हसन पहली बार एक अलग ही लुक में नजर आएंगी। फिल्म में हॉट श्रुति हासन एक सीधी-साधी महाराष्ट्रियन लडकी के किरदार को निभा रही हैं। फिल्म में वह महाराष्ट्रियन महिलाओं जैसी साडी पहनी हुई नजर आएंगी हैं। इस लुक में श्रुति पूरी तरह से महाराष्ट्रियन लग रही हैं। आपकों बता दे कि फिल्म “गब्बर इज बैक” 2002 में आई तमिल फिल्म “रामना” की रीमेक है।
“गब्बर इज बैक” में श्रुति हसन का नया लुक
