संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी (गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कारोबारियों के द्वारा कई ट्रेक्टरों से विगत कई महीनों से लगातार अबैध बालू का उठाव धड़ल्ले से करने की खबर आ रही है। इसमें कई लोगों के शामिल होने की खबर है।
प्रशासन मौन है। प्रशासन की लापरवाही बरते जाने के कारण बालू का उठाव दिन-रात हो रहा है। बता दें कि बालू घाट बंद है, फिर भी अबैध बालू का उठाव रुकने का नाम ही नहीं लेता।
एक चालक ने बताया कि जबसे बालू घाट बंद हुआ है तबसे लेकर अब तक बालू उठाव जारी है। कोयल व सोन नदी से रोज दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव कर 1000 रुपए से 1500 रुपए तक में बेचा जा रहा है। 24 घंटे रात हो या दिन धड़ल्ले से ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उत्खनन व ढुलाई जारी है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से हैं।
इस अवैध कारोबार पर पदाधिकारी व प्रशासन दोनो मौन हैं। राणाडीह बालू घाट जब चालू था उस वक्त रोएल्टी के रुप में 430 रुपए लिए जाते थे। उस वक्त प्रखंड के बेलोपाती, पतहरिया, हरिगावां, लमारी, घोड़दाग, चटनियां, घटहुआं, कांडी में 1200 रुपए से 1500 रुपए तक कीमत लिया जाता था।
अब घाट बंद होने के बावजूद मुफ्त बालू उठाव होने पर भी रेट में कई कमी नही आई है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस बावत पूछे जाने पर कांडी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अगर इस तरह से अवैध तरीके से बालू उठा हो रहा है तो उस पर हमारी निगरानी रहेगी और अवैध तरीके से बालू उठाव करने वालों को हम पकड़ेंगे और कार्रवाई करेंगे।
क्या कहते हैं सीओ
इस संबंध में सीओ राकेश सहाय ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है. इसी सप्ताह कारवाई की जाएगी।