‘गंगाजल 2′ में प्रियंका चोपड़ा पुलिस कॉप के लुक में नज़र आयेगीं

priyanka

मुंबई : बॉलिवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘मैरी कोम’ मूवी के बाद एक बार फिर टफ किरदार की तैयारी कर रही हैं | दरअसल, प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल 2′ में पीसी कॉप के रोल में दिखेंगी | यह पहली बार होगा जब प्रियंका कॉप का रोल प्ले करेंगी | ऎसे में प्रियंका चाहती हैं कि ऑनस्क्रीन अपने किरदार में वे बेहतर नजर आएं | इसलिए इन दिनों वे पुलिसवालों की बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश कर रही हैं | साथ ही वे स्पेशल ट्रेनिंग भी लेना चाहती हैं, ताकि एक्शन सीन में वे अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सकें | खबर यह भी है कि फिल्म में प्रकाश झा खुद नेगेटिव रोल प्ले करेंगे | फिल्म में अजय देवगन कैमियो करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *