खेसारी लाल की “होली में ठीक है” से वापसी, शराबबंदी को लक्ष्य कर बनाया गया यह गाना हुआ जबरदस्त हिट

शराबबंदी की पोल खोलता यह गाना शायद आगे चलकर बिहार सरकार के द्वारा बंद करा दिया जाये पर फिलहाल यह गाना लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है | गाने के बोल “भले छपरा में पकड़ाएंगे” पूरी तरह से शराबंदी के बाद के माहौल को दर्शाता है | इतना ही नहीं गाने में यह भी बोल है की “बेटा हूँ इकलौता खून का कर्ज चुकायेंगे, अपने पापा को पिलायेंगे” | गाने में यह बताया जा रहा है की चेकिंग भी है पर पुलिस की जेब गरम करेंगे | खेसारी लाल ने अपने गाने के माध्यम से होली ख़राब नहीं होने देंगे कह रहे हैं |

पूरा गाना सुने :

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से कमबैक करते हुए ‘ठीक है…’ सॉन्ग का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जो होली पर आधारित है. खेसारी लाल यादव अपने डांसिंग व एक्टिंग के अलावा सिंगिंग से भी लोगों को दीवाना बनाया है. हालांकि जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किए वीडियो को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया है, लेकिन लोगों में खेसारी लाल यादव का ‘ठीक है…’ सॉन्ग के नए वर्जन को सुनने के लिए काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. इस गाने को 13 फरवरी को रिलीज किया गया था और सिर्फ 15 दिन के भीतर इसे 91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खेसारी लाल यादव के इस गाने को होली आने से पहले बेहद पॉपुलर कर दिया गया है. खेसारी लाल यादव के ‘होली में ठीक है’ सॉन्ग को बिहार में हुई शराबबंदी से जोड़ा गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने इस तरह से गाया है कि लोगों के जुबान पर यह गाना चढ़ने लगा है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल है ‘छपरा में पकड़ाएंगे’. खेसारी लाल यादव के इस गाने का म्यूजिक इतना लाउड है कि लोग झुमने को मजबूर हो रहे हैं. इससे पहले खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने ‘प्रेमिका मिल गईल ‘ एलबम के सॉन्ग ‘ठीक है’ से धूम मचाई थी.

साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *