बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही श्री सहनी ने बिहारवासियों को मकर संक्रांति एवं लौहड़ी की शुभकामनाएं भी दी। इन दिनों सहनी जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को लेकर मुजफ्फरपुर और बेतिया दौरे पर हैं। इसके लिए वे गुरूवार को मुजफ्फरपुर एवं शुक्रवार को बेतिया में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना
